IPL में गुजरात टाइटंस टीम में प्रयाग राज के नौजवान को मिली जगह जाने कौन है--

prayagraj ,liveupweb गुजरात टाइटंस टीम मे खेल रहे है प्रयागराज निवासी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मौका मिला है आईपीएल मे संगमनगरी के यश दयाल को मौके मिला

IPL में गुजरात टाइटंस टीम में प्रयाग राज के नौजवान को मिली जगह जाने कौन है--

प्रयाग राज से विमल श्रीवास्तव की विशेष रिपोर्ट 
IPL में गुजरात टाइटंस टीम में प्रयाग राज के नौजवान को मिली जगह जाने कौन है--prayagraj ,liveupweb  गुजरात टाइटंस टीम मे खेल रहे है प्रयागराज निवासी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मौका मिला है आईपीएल मे संगमनगरी के यश दयाल को मौके मिला  सबसे खास बात अपने डेब्यू मैच में यश पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरे नजर आए और बटलर की खतरनाक बल्लेबाजी के बीच भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। कमेंट्री कर रहे मो कैफ अपने गृह नगर से आए यश दयाल की जमकर तारीफ करते नजर आए। 
चकिया मोहल्ले के यश पांच साल की उम्र से खेल रहे क्रिकेट 24 साल के यश दयाल प्रयागराज के चकिया के रहने वाले हैं। बचपन से क्रिकेट के प्रति जुनूनी यश अपनी तेज रफ्तार और स्विंग के लिए चर्चित हैं। वह 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं । यश के पिता चंद्रपाल दयाल भी तेज गेंदबाज रहे हैं।यश उनके ही नक्शेकदम पर आगे बढ़े और मात्र पांच साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं।

गुजरात टाइटंस टीम के अंडर 11 सूची में सबसे आखिरी में यश दयाल का नाम देखकर पूरा प्रयागराज चहक उठा। स्वजनों से लेकर पूरा शहर देर रात तक टीवी स्क्रीन से चिपका रहा। शहर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए किसी उत्सव जैसा माहौल रहा। हर कोई यश का प्रदर्शन देखने के लिए सांसे बंधे बैठा रहा। यश के घर पर पिता चंद्रपाल समेत परिवार व आस पास के लोग भी मैच देखने के लिए जुटे रहे। बैटिंग में तो यश का नंबर नहीं आया, लेकिन गेंदबाजी करते हुए यश ने पहली बार अपनी रफ्तार दिखाई।

पूर्व क्रिकेटर चंद्रपाल दयाल के लिए ये पल बेहद भावुकता भरा रहा। टीवी स्क्रीन पर जैसे ही बेटे की तस्वीर देखी उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। मां राधा दयाल और बहन सुचि समेत हर कोई यश को पहली बार टीवी पर आईपीएल में खेलता देख रहा था। खुशी के आंसुओं के बीच घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। चंद्रपाल दयाल ने कहा कि उन्हें यश पर भरोसा था कि एक दिन उनका सपना वह पूरा करेगा। आज वह दिन आ गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow